
दाँतों की सही ढ़ंग से सफाई न करने से दाँतों के रोग होते हैं। अत्यधिक कब्ज रहने से तथा खाना न पचने से भी दाँतों में सड़न होती हैं।
दाँतो की सङन / दाँतो मे कीङे लगना:-
-दाँतों की सड़न या दाँतों में कीडे लगनादाँतों को साफ न रखने से और भोजन के बाद कुल्ला न करने से दाँतों मेंकीड़े लग जाते हैं।
उपचार
- चम्मच शहद में लहसुन का रस मिलाकर चाटने से दाँतों की सड़न एवं बदबू दूर होती है।
- थोड़ा सा अदरक का रस और नमक 1 गिलास पानी में मिलाकर गर्म करें और उस पानी से कुल्ला करें।
- पीपल की दातून से दाँतों के कीड़े नष्ट होते हैं।
- अमरूद के 4-5 पत्ते 3-4 लौंग और 5 ग्राम अजवायन को 1 गिलास पानी में उबाले, ठंडा होने पर इस पानी से कुल्ला करें।
- नींबू के रस में लौंग पीसकर मिलायें और दाँतों पर मलें, दाँतों के कीड़े बाहर आ जायेंगे ।
- जामुन की छाल को पीसकर पाऊडर बनायें और मंजन की तरह इस्तेमाल करें।