
Ear discharge / कान बहना :-
कान बहने का तात्पर्य है कि कान से पस निकलता है।
कारण :-
- कान की सफाई नहीं करने से या कान में फोड़ा होने से ।
- किसी चोट या एक्सीडैन्ट की वजह से कान का पर्दा फटने के कारण।
- गले में टान्सिल होने या सर्दी, जुकाम या टॉन्सिल होने के कारण।
लक्षण :-
- पीले रंग का पीप निकलता है या कभी-कभी पीप बदबूदार भी होता है।
- सुनाई कम देने लगता है या कान में दर्द होने लगता है।
उपचार :-
- एलोवेरा का रस हल्का गर्म करके 2 बूंद कान में डालना है।