
आँख दुखना / आँख आना :-
अधिक ठंड, अधिक गर्मी, या आँखों में धूल जाने से या आँखों में किसी संक्रामक बीमारी के कारण दर्द होना शुरू हो जाता है और आँखें आ जाती हैं। इस कारण आँखों से पानी निकलता है और आँखें लाल हो जाती हैं। आँखों में से कीचड़ निकलना शुरू हो जाता है।
कारण :-
- यह छूत का रोग है ।
- यह हाथ मिलाने, शारीरिक सम्पर्क आदि कारणों से यह बीमारी तेजी से फैलती है।
- क्लामाइडिया तथा अन्य जीवाणुओं के कारण आँख आती है।
लक्षण :-
- आँख लाल होकर सूज जाती है या आँख से खूब पानी बहता है।
- आँखों में खुजलाहट होती है या आँखें प्रकाश सहन नहीं कर पाती हैं।
उपचार :-
- सुबह की बासी लार काजल की तरह आँखों में लगायें।
- सफेद प्याज का रस आँखों में लगाने से दर्द में कमी होती है।
- त्रिफला चूर्ण, घी और शहद मिलाकर खाने से आँखों की बीमारी दूर होती है ।
- देशी गाय का घी आँख में लगाने से जलन दूर होती है।
- गुलाब जल में फुली फिटकरी डालकर आँखों को धोने से जलन एवं सूजन समाप्त होती है। केवल गुलाब जल डालने से भी आँखों में राहत मिलती है।
- बथुए के रस को 1-1 बूँद करके आँखों में डालें ।
- तुलसी के पत्तों का रस भी आँखों में डालने से लाभ होता है। इसी प्रकार बेल की पत्तियों का रस भी लाभप्रद है।
- त्रिफला चूर्ण का सेवन शहद के साथ करें तथा रात में भिगोये हुये त्रिफला के पानी से आँखे धोये।